2024 में बनना चाहते है Content Creator तो इन 5 Apps का करें इस्तेमाल, होगी तगड़ी कमाई

5 Apps for Content Creators : अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर (Content Creators) हैं या फिर बनना चाहते हैं तो आपके लिए हम कुछ कमाई वाली बेहतरीन ट्रिक्स लेकर आए हैं। 2024 में कमाई के लिए हम ऐसे ऐप्स लेकर आए हैं, जिससे आपके लिए तरक्की का रास्ता खुल जाएगा। बता दें, आजकल कई लोगों के पास स्मार्टफोन्स हैं, और उन फोन्स में सबसे ज्यादा प्यार होता है उनके कैमरा से, जिनमें कई स्मार्ट फीचर्स और अपडेट्स हैं। इन कैमरा फीचर्स की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स अपनी वीडियो को क्रिएटिव बना सकते हैं। आर्टिकल को नीचे पूरा पढ़ें।

अगर आपके पास iPhone है तो ये स्टोरी आपके काम आने वाली है। ऐप स्टोर पर कुछ क्रिएटर-सेंट्रिक ऐप्स हैं, जिनकी मदद से आप वीडियोज बनाने में कामयाब हो सकते हैं। अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं और आपको iPhone काफी ज्यादा पसंद है। हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे ऐप्स, जिन्हें डाउनलोड करके आप कमाल की प्रोडक्टिविटी निकाल सकते हैं।

5 Apps for Content Creators in hindi

5 ऐसे ऐप्स, जिन्हें डाउनलोड करके आप कमाल की प्रोडक्टिविटी निकाल सकते हैं। आर्टिकल को नीचे पूरा पढ़ें।

ब्लैकहोल स्लिपटर (Blackhole Splitter)

Blackhole Splitter contents creator apps

  • Blackhole Splitter एक फ्री ऐप्लीकेशन है, जो यूजर्स को कई प्लेटफॉर्म्स जैसे की X, Instagram, Facebook से वीडियोज डाउनलोड करने की परमीशन देता है। हालांकि सिर्फ वहीं वीडियो डाउनलोड हो सकती हैं, जो सिर्फ पब्लिक हैं।
  • इसके अलावा यूजर्स कई जगहों से वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ये iPhone में काफी बेहतर तरीके से काम करता है, लेकिन इसे खासतौर पर iPads के लिए डिजाइन किया गया है।
  • यूजर्स वीडियो के लिंक को कॉपी करके ब्लैक होल के पेस्ट वाले सेक्शन में पेस्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: Unriddle AI क्या है, ये खासकर छात्रों और व्यवसायियों के लिए कैसे महत्वपूर्ण है, जानिए पूरी खबर

ब्रेव वेब ब्राउजर (Brave Web Browser)

Brave Web Browser content creator app

  • ब्रेव ब्राइजर में ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें एनेबल करके आप Ad-Free वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं।
  • यूजर्स बिना प्रिमियम सब्सक्रिप्शन के बैकग्राउंड में यूट्यूब्स को प्ले कर सकते हैं। इसमें प्राइवेट वेब ब्राउजिंग के लिए VPN भी मिलता है। (subscription required for Brave VPN)
  • इसके अलावा आप बैकग्राउंड में ऑडियो भी प्ले कर सकते हैं।
  • यूट्यूब के जरिए ऑडियो प्ले करने के साथ-साथ आप बाकी ऐप्स को भी यूज कर सकते हैं।

वन सैकेंड (One Sec)

One Sec content creator app

  • वन सेकंड उपयोगकर्ताओं को फोकस हासिल करने और स्मार्टफोन के उपयोग के समय को एक साथ कम करने में मदद कर सकता है।
  • यह ऐप iPhones, iPads और Macs के लिए उपलब्ध है।
  • यह उपयोगकर्ताओं को एक अस्वीकरण प्रदर्शित करके स्क्रीन-ऑन-टाइम कम करने में मदद करता है और उन्हें यह सोचने के लिए एक सेकंड का समय देता है कि क्या उन्हें वास्तव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या यूट्यूब खोलने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: Bing Image Creator Ai In Hindi | Bing से Ai Image कैसे बनाएं, आईए जानते हैं फ्री में इमेज बनाने की पूरी प्रक्रिया

एक्शन बटन शॉर्टकट्स (Action Button Shortcuts)

5 Apps for Content Creators in hindi

  • इस ऐप की मदद से पुराने आईफोन में Action Button मिल सकेगा।
  • Action Button Shortcuts केवल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ही नहीं…ये सभी के लिए फायदेमद है।
  • इसमें प्री-डिफाइंड Siri शॉर्टकट्स हैं जैसे कि फोटो डायरेक्शन, क्विक लोकेशन, इमोजी टू इमेज, मल्टीपल अलार्म्स और भी कई सारी सुभिधा।
  • ये हूबहू आईफोन के एक्शन बटन की तरह परफॉर्म करेगा।

इसे भी पढ़ें: Google AI Course Free | गूगल ने शुरू किया फ्री AI कोर्स, 1 दिन में लें सर्टिफिकेट, लाखों में होगी कमाई

पेस्ट- क्लिपबोर्ड मैनेजर (Paste – Clipboard Manager)

Paste – Clipboard Manager content creator app

  • क्लिपबोर्ड मैनेजर iPhone यूजर्स के लिए बड़े ही काम का फीचर है, जो सारा दिन कॉपी से लेकर पेस्ट तक काफी काम कर सकते हैं।
  • ये ऐप सभी कॉपी किए गए लिंक्स को ट्रेक करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top