उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश: करोना महामारी की वजह से यूपी में लंबे वक्त से स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई बंद है। कोरोना वायरस से बचने के लिए ऑनलाइन क्लासेज चल रही है। लेकिन अब राज्य के सीएम योगी ने कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने का फैसला लिया है। जानकारी से पता चला है कि योगी सरकार 23 नवंबर से उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोलने का फैसला लिया है।लेकिन इन्हें खोलने के लिए शर्त भी अनिवार्य की है।

जिसके मुताबिक शिक्षण संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति 50% से अधिक नहीं होगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेज स्टाफ को कोरोना प्रोटोकॉल की नियम की सख्ती का पालन करना होगा। सभी स्टूडेंट को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। यूपी में करोना को लेकर लॉकडाउन लगने के बाद ऑनलाइन क्लासेस हो रही है।

कॉलेज और विश्वविद्यालय को रखना होगा इन बातों का ध्यान

छात्रों को ऐसी गतिविधियां विकसित करनी चाहिए जो प्रतिरक्षा बढ़ाने में उपयोगी हो जैसे छात्रों को व्यायाम करना, ताजे फल खाना, समय पर सोना आदि शामिल हो। उसके बाद अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। स्टूडेंट को करोना महामारी के मद्देनजर स्वस्थ और सुरक्षा उपायों के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा।

डब्ल्यूएचओ (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस मरीजों के संपर्क में आए 93% लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना की रफ्तार पर रोक लगाई है। यूपी में करोना के 4740 54 सक्रिय केस हैं

पंजाब सरकार ने भी सोमवार से कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने का आदेश जारी कर दिया था पर प्रदेश के ज्यादातर कॉलेज विवि में छात्रों की संख्या बहुत कम यानी ना के बराबर थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top