1 जुलाई 2021 से SBI के इन नियमों में बड़ा बदलाव अगर आप ने भी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India-SBI) में अपना खाताा खुलवाय है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है दरअसल, एसबीआई 1 जुलाई 2021 से कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहा है। नए नियम के तहत अब एसबीआई के ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने और चेक के जरिए लेनदेन करने के लिए नए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। SBI का नया नियम बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट यानी BSBD अकाउंट होल्डर्स पर लागू होगा। बता दें कि एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट समाज के गरीब वर्गों के लिए है ताकि उन्हें बगैर किसी शुल्क के बचत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई। इसमें नए चार्ज Chequebook), ट्रांसफर और अन्य नॉन-फाइनेंशियल लेन-देन पर लागू किए जाएंगे। बैंक के अनुसार सभी नए सर्विस चार्ज 1 जुलाई, 2021 से SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों पर लागू होंगे।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आज करेंगे कैबिनेट की बैठक, कोरोना और मंत्रीमंडल विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
1 जुलाई 2021 से SBI के इन नियमों में बड़ा बदलाव नए चेक बुक के लिए लगेगा चार्ज
- SBI BSBD अकाउंट होल्डर्स को एक वित्त वर्ष में 10 पेज वाली चेकबुक मुफ्त मिलती है।
- हालांकि फ्री चेक बुक के बाद अब BSBD अकाउंट होल्डर्स को 10 पेज वाली चेकबुक के लिए 40 रुपये और GST देना होगा।
- वहीं 25 पेज वाली चेकबुक के लिए 75 रुपये और GST देना होगा।
- अकाउंट होल्डर इमरजेंसी में 10 पेज वाली चेक बुक मंगाता है तो उसे उसके लिए 50 रुपये और GST देना होगा।
- वरिष्ठ नागरिकों को इससे छूट दी गई है।
ATM से कैश निकालने पर लगेगा चार्ज
- SBI के BSBD कस्टमर को चार बार फ्री कैश निकालने की सुविधा दी गई है।
- लेकिन फ्री लिमिट खत्म होने के बाद बैंक ग्राहकों से चार्ज वसूलता है।
- 1 जुलाई के बाद, ATM से नकद निकासी पर बैंक 15 रुपए के साथ जीएसटी चार्ज भी वसूल किया जाता है।
- कोरोना संकट के चलते SBI ने अपने खाताधारकों को राहत देते हुए कैश निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है।
- ग्राहक अपने बचत खाते से दूसरी ब्रांच में जाकर विड्रॉल फॉर्म के जरिए 25,000 रुपए तक निकाल सकेंगे
- वहीं चेक से दूसरी ब्रांच में जाकर भी 1 लाख रुपए तक निकाले जा सकते है।