पहलवान विनेश फोगाट को WFI ने किया सस्पेंड, अनुशासनहीनता के लगे आरोप, सोनम मलिक को भी नोटिस जारी

पहलवान विनेश फोगाट को WFI ने किया सस्पेंड भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं और क्वार्टर फाइनल में हार गईं। इतना ही नहीं, टोक्यो में उनके खराब व्यवहार को लेकर भी कई सवाल उठे अब उन पर इसी के चलते भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने कार्रवाई की है। विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक में उनके व्यवहार को लेकर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

पहलवान विनेश फोगाट को WFI ने किया सस्पेंड

पहलवान विनेश फोगाट को WFI ने किया सस्पेंडभारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने मंगलवार को तोक्यो ओलिंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के लिए स्टार पहलवान विनेश फोगाट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यही नहीं, उनकी साथी पहलवान सोनम मलिक को नोटिस भी जारी किया। पता चला है कि तोक्यो ओलंपिक खेलों के क्वॉर्टर फाइनल में करारी हार के बाद बाहर हुई विनेश को नोटिस का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया है, जिसमें तीन बातों पर अनुशासनहीनता का जिक्र है।

इसे भी पढ़ें: भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक भी अब लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन, CoWin पोर्टल पर करना होगा ऐसे रजिस्ट्रेशन

कुश्ती महासंघ को अभी विनेश के जवाब का इंतजार है और उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने एएनआई से कहा, ‘हां, उन्हें (विनेश) अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं और फिर हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे।

टीम सदस्यों के साथ प्रशिक्षण करने से किया था इनकार

विनेश (हंगरी से तोक्यो गई थीं, जहां उन्होंने कोच वोलर एकोस के साथ प्रशिक्षण लिया था) ने खेल गांव में रहने और अन्य भारतीय टीम के सदस्यों के साथ प्रशिक्षण से इनकार कर दिया था। उसने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजकों शिव नरेश की जर्सी भी नहीं पहना था। मुकाबलों के दौरान वह नाइक की जर्सी पहनकर उतरी थीं। डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र ने बताया- यह घोर अनुशासनहीनता है। उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और सभी कुश्ती गतिविधियों से रोक दिया गया है। वह किसी भी राष्ट्रीय या अन्य घरेलू स्पर्धा में तब तक प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती जब तक कि वह जवाब दाखिल नहीं कर देतीं। जवाब मिलने पर डब्ल्यूएफआई अंतिम फैसला लेगा।

आईओए ने डब्ल्यूएफआई को लगाई फटकार

सूत्र ने कहा, ‘आईओए ने डब्ल्यूएफआई को फटकार लगाई है कि फेडरेशन अपने ऐथलीटों को नियंत्रित क्यों नहीं कर कर पा रही है। आईओए इस संबंध में डब्ल्यूएफआई को नोटिस जारी कर रहा है।’ तोक्यो में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि विनेश ने उस समय हंगामा किया था जब उन्हें उनके भारतीय साथियों के पास एक कमरा आवंटित किया गया था। सोनम, अंशु मलिक और सीमा बिस्ला के बारे में उन्होंने यह तर्क किया कि वे तोक्यो की यात्रा के दौरान कोरोनोवायरस के संपर्क में हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Mahindra New Logo Launch: महिंद्रा XUV700 SUV नए लोगो के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए इस कार का फीचर्स

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उसने किसी भी भारतीय पहलवान के साथ प्रशिक्षण नहीं लिया। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वह हंगरी की टीम के साथ आई थी और उसका भारतीय दल से कोई लेना-देना नहीं था। एक दिन उसका समय भारतीय लड़कियों के प्रशिक्षण समय से टकरा गया। उसने साथ में प्रशिक्षण लेने से इनकार कर दिया था।

विनेश फोगाट से टोक्यो में पदक की उम्मीदें लगाई जा रही थीं, लेकिन वह खाली हाथ स्वदेश लौटीं। उनकी ब्रॉन्ज जीतने  की उम्मीदें भी उस वक्त धराशायी हो गईं, जब उनकी क्वार्टर फाइनल प्रतिद्वंद्वी बेलारूस की वेनेसा कलादजिंस्काया टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में हार गईं। विनेश को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top