उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी 

देहरादून: देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। अब इसकी चपेट में उत्तराखंड CM कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि वह स्वस्थ हैं और फिलहाल उन्हें कोई शारीरिक समस्या नहीं है।

उत्तराखंड CM कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

इसे भी पढ़ें: Corona updates 20 March 2021: कोरोना के बेकाबू रफ्तार को देखते हुए पंजाब, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सख्त पाबंदियां, सरकार ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सीएम तीरथ सिंह रावत आज से तीन दिन के दौरे में दिल्ली जाने वाले थे । वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करनी थी। सीएम दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों सहित पीएम मोदी को भी हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आने का न्यौता भी देते। फिलहाल, उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब वह दिल्ली नहीं जा सकेंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड CM कोरोना पॉजिटिव

तीरथ से पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। उनका दिल्ली एम्स में इलाज चला था। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में पिछले दो महीने के दौरान इस सप्ताह सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल बढ़ गई है। संक्रमण की रफ्तार इसी तरह बढ़ी तो राज्य में लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।  राज्य में बीते सप्ताह कोरोना के कुल 557 नए मरीज मिले हैं। पिछले दो महीनों के दौरान एक सप्ताह में यह मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इस सप्ताह संक्रमण की दर भी 0.79 रही जो दो महीने के दौरान सर्वाधिक है। कोरोना काल के 53 वें सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 557 नए मरीज मिले। 372 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए सप्ताह में केवल दो मरीजों की मौत हुई जबकि 10 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए।

उत्तराखंड CM कोरोना पॉजिटिव ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टरों की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।’

इसे भी पढ़ें: दुनिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मात्र 1999 रूपये में रजिस्ट्रेशन करें

आइसोलेट होकर कामकाज निपटाया

कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने बीजापुर स्थित सेफ हाउस में खुद को आइसोलेट कर लिया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कामकाज भी निपटाया। वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से संपर्क साधा और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लिहाजा आइसोलेट रहते हुए उन्होंने सरकारी कामकाज किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top