अपने Windows PC को जल्द करें अपडेट वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान, Microsoft ने दी बड़ी चेतावनी

अपने Windows PC को जल्द करें अपडेट, Microsoft ने सभी Windows यूजर्स को सिस्टम अपडेट करने के लिए कहा है। इसको लेकर कंपनी की ओर से कहा गया है कि अपडेट करने में देर ना करें। Microsoft ने Windows के लिए एक अर्जेंट सिक्योरिटी अपडेट यूजर्स के लिए जारी किया है। इसे अपडेट ना करने पर आपका PC हैकिंग का शिकार हो सकता है।

अपने Windows PC को जल्द करें अपडेट

इस अपडेट से Windows में PrintNightmare सिक्योरिटी इशू को फिक्स किया जा रहा है। इस इशू के बारे में रिसर्चर ने पिछले हफ्ते रिपोर्ट किया था। Microsoft ने कहा है इस अपडेट को सभी जल्द से जल्द इंस्टॉल कर लें।

अपने Windows PC को जल्द करें अपडेट माइक्रोसॉफ्ट ने दी सलाह

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है, “हम आपको ये अपडेट्स तुरंत अपडेट करने की सलाह देते हैं।”कंपनी ने बताया है कि 6 जुलाई को विंडोज यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया अपडेट उन्हें CVE-2021-1675 बग से सुरक्षा देगा।इसके अलावा विंडोज प्रिंट स्पूलर सर्विस में मौजूद ‘प्रिंटनाइटमेयर’ बग को भी फिक्स कर दिया गया है, जिसे CVE-2021-34527 नाम दिया गया था।मौजूदा खामी के चलते PC में रिमोट कोड एग्जक्यूशन संभव है और अटैकर्स दूर से इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में महंगी हुई CNG और PNG, आज से लागू होगी इसकी नई दरें जाने इसकी कीमत

वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने इससे पहले बताया था कि विंडोज के सभी वर्जन्स में एक खतरनाक बग उपलब्ध है।कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा था, “माइक्रोसॉफ्ट को रिमोट कोड एग्जक्यूशन से जुड़ी खामी की जानकारी है और कंपनी इसकी जांच कर रही है। विंडोज प्रिंट स्पूलर को प्रभावित करने वाली इस खामी को CVE-2021-34527 नंबर दिया गया है।”कंपनी ने कहा था कि इस बग को जल्द फिक्स किया जाएगा और अब इससे जुड़े अपडेट रोलआउट किये गये है।

इसे भी पढ़ें: Coronavirus latest updates in India: देश में पिछले 24 घंटे मे कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर डराया, एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी

इसके अलावा वो नए अकाउंट्स भी एडमिन राइट के साथ बना सकते हैं। इससे किसी बड़े हैकिंग की घटना को अंजाम दिया जा सकता था। इस इशू के सामने आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसपर ध्यान दिया। कंपनी की ओर से बताया गया रिमोट कोड को तब एग्जीक्यूट किया जा सकता है जब Windows Print Spooler सही से काम नहीं करता है।

माइक्रोसॉफ्ट नए सिक्योरिटी पैच की मदद से फिक्स

  • अब माइक्रोसॉफ्ट ने मौजूदा खामी को नए सिक्योरिटी पैच की मदद से फिक्स कर दिया है।
  • अगर आप विंडोज यूजर हैं तो आपको यह अपडेट जल्द से जल्द अपने सिस्टम में इंस्टॉल करना चाहिए।
  • कंपनी साफ कर चुकी है कि यह बग सभी विंडोज वर्जन्स में मौजूद है इसलिए आप किसी भी विंडोज PC का इस्तेमाल कर रहे हों, उसे अपडेट करना जरूरी है।
  • हालांकि, कुछ यूजर्स को नया अपडेट पाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top